Lohri News: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ ‘लोहड़ी’ का त्योहार मनाया गया।इस उत्सव में अलाव जलाने के लिए लकड़ी और गाय के गोबर के उपलों का इस्तेमाल किया गया और लोगों ने ‘सुंदर मुंदरिये हो’ जैसे प्रसिद्ध गीतों की धुन पर डांस किया।कई पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक में ‘भांगड़ा’ और ‘गिधा’ किया और लोक गीत गाने के साथ ‘ढोल’ की थाप पर डांस भी किया।लोगों ने लोहड़ी से जुड़े तीन खाद्य पदार्थों गुड़, मूंगफली और पॉपकॉर्न लोगों के बीच बांटे।पंजाब में लोहड़ी का खास महत्व है, जहां परिवार नवविवाहितों और नवजात बच्चों के लिए पहली लोहड़ी मनाते हैं।
Read also-केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर तंज कस फिर उठाया शीशमहल का मुद्दा, गरमाई सियासत
पंजाब में लोहड़ी की धूम –पंजाब के अमृतसर में लोहड़ी में भी लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।लोहड़ी से पहले पंजाब में पतंगों की मांग काफी बढ़ गई है।रंग-बिरंगी पतंगों को खरीदने के लिए लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं।नई फसल के उत्सव लोहड़ी पर पंजाब में पतंगें उड़ाने की परंपरा है।लोहड़ी के मौके पर पतंगबाजी के शौकीन लोगों से पारंपरिक मांझे के इस्तेमाल की अपील की जा रही है।पतंग उड़ाना लोहड़ी उत्सव का एक अहम हिस्सा है। पतंग उड़ाने के अलावा, लोग अलाव के चारों ओर नाच-गाकर त्योहार मनाते हैं। हर साल लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
