Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़े रवाना हुए। महाकुंभ मेला प्रशासन ने मंगलवार को सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के लिए अमृत स्नान का समय और क्रम तय किया है, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक अखाड़े को मंगलवार को अमृत स्नान के लिए निर्धारित समय और क्रम की सूचना दे दी गई है।
Read Also: पंजाब, हरियाणा में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ‘लोहड़ी’
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया गया है कि अखाड़ों के ‘अमृत स्नान’ की तिथि, क्रम और समय की जानकारी आ चुकी है। प्रशासन की तरफ से अमृत स्नान के लिए पूरे इलाके की सफाई कराई गई है। इसमें कहा गया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी सबसे पहले अमृत स्नान करेगा, जिसके साथ श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा भी होगा।
इस अखाड़े ने तड़के 5:15 बजे शिविर से प्रस्थान किया और 6:15 बजे घाट पहुंचे। इसे स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। ये 6:55 बजे घाट से वापस शिविर के लिए रवाना होगा और 7:55 बजे शिविर पहुंचेगा।” दूसरे नंबर पर श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेगा। इसका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 6:05 बजे, घाट पर आगमन का समय 7:05 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 7:45 बजे और शिविर में आगमन का समय 8:45 बजे रहेगा।
तीसरे नंबर पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे, जिनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं। इनका शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 7:00 बजे, घाट पर आगमन का समय 8:00 बजे, स्नान का समय 40 मिनट, घाट से प्रस्थान का समय 8:40 बजे और शिविर में आगमन का समय 9:40 बजे होगा। तीन बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9:40 बजे शिविर से चलेगा, 10:40 बजे घाट पहुंचेगा और 30 मिनट के स्नान के बाद 11:10 बजे घाट से रवाना होकर दोपहर 12:10 बजे शिविर पहुंच जाएगा।
Read Also: आत्मसमर्पित नक्सलियों ने विवाह में मुख्यमंत्री को बुलाया, लिया आशीर्वाद
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10:20 बजे शिविर से निकलेगा, 11:20 बजे घाट पहुंचेगा और 50 मिनट के स्नान के बाद दोपहर 12:10 बजे घाट से रवाना होकर 13:10 बजे शिविर लौटेगा। इसी तरह, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा पूर्वाह्न 11:20 बजे शिविर से चलेगा और 12:20 पर घाट पहुंचेगा। 30 मिनट के स्नान के बाद ये दोपहर 12:50 बजे घाट से रवाना होगा और 1:50 बजे शिविर आ जाएगा।” बाकी तीन अखाड़े में उदासीन से जुड़े अखाड़े आते हैं, जिनमें से उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा 12:15 बजे अपने शिविर से रवाना होकर 1:15 बजे घाट पहुंचेगा और 55 मिनट के स्नान के बाद 2:10 बजे घाट से निकलकर 3:10 बजे शिविर पहुंच जाएगा।
Read Also: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव: विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना भविष्य खुद तय करने दीजिये
श्री पंचायती अखाड़ा, नया उदासीन, निर्वाण 1:20 बजे शिविर से निकलेगा और 2:20 बजे घाट पहुंचेगा। यहां एक घंटे के स्नान के बाद ये 3:20 बजे घाट से रवाना होकर 4:20 बजे शिविर आ जाएगा। श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा सबसे अंत में अमृत स्नान करेगा। ये अखाड़ा 2:40 बजे शिविर से चलेगा और 3:40 बजे घाट पहुंचेगा। 40 मिनट के स्नान के बाद इसके शाम 4:20 बजे घाट से रवाना होकर 5:20 बजे शिविर पहुंचने का कार्यक्रम है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
