Lok Sabha Election 6th Phase: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में कर्मचारियों व पोलिंग पार्टियों को ईवीएम(EVM), वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देकर मतदान बूथों की तरफ रवाना कर दिया गया है। भिवानी जिले में 8 लाख 73 हजार 798 मतदाता हैं, जिनके मतदान के लिए जिले में 912 बूथ बनाए गए हैं, चुनाव प्रक्रिया में 4016 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है।
Read Also: Election Commission के किस कदम से भड़क गए Kapil Sibal – देखिये पूरा वीडियों
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार थमने के बाद 25 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला व एसडीएम हरबीर सिंह ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात सैक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को जरूरी हिदायतें देकर ईवीएम(EVM) मशीनों, वीवी पैट व मतदाता सूचना पर्चियों व अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ मतदान बूथों पर भेज दिया गया है। सुबह मॉक पोल के बाद 7 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी। जो सांय 6 बजे तक जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में 4 स्थानों से चुनाव सामग्री वितरित कर 5 स्तरीय सुरक्षा के साथ जीपीएस लगी गाडिय़ों में कर्मचारियों को मतदान बूथों पर भेजा गया है। जो पोलिंग बूथों पर जाकर अपना बूथ स्थापित करेंगे तथा सुबह समय पर मतदान प्रक्रिया को शुरू कर देंगे। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर मोबाईल या वॉयरलेस से पोलिंग पार्टियां व पुलिस कर्मचारी संपर्क कर सकेंगे तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों व अतिरिक्त पुलिस बलों को मौके पर बुला सकेंगे। उन्होंने बताया कि हर बूथ पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। संवेदनशील बूथों पर पुलिस कर्मियों की संख्या 4 से 5 रखी गई है। भिवानी जिला में 14 पुलिस नाके लगाकर सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए 14 टीमें कार्य कर रही है।
Read Also: पुणे पोर्श कार हादसे में नया ट्विस्ट ,कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर ‘पब कल्चर’ बंद करने की मांग
चुनाव ड्यूटी में लगे सैक्टर अधिकारी राजकुमार, चुनाव अधिकारी हरकेश पंघाल और प्रदीप ने बताया कि आज चुनाव सामग्री ले जाने के साथ मतदान बूथों पर कर्मचारियों की तैनाती का कार्य चल रहा है। वे चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष करवाने के लिए काम करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
