Lok Sabha Election: दिल्ली के सदर बाजार में चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की बढ़ी मांग

Lok Sabha Election: Demand for things related to election campaign increased in Delhi's Sadar Bazaar. lok sabha election 2024, delhi, uttar pradesh, bihar, maharashtra, totaltv news in hindi

Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) के लिए राजनैतिक दलों की तरफ से देशभर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान शुरू होने के साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़ी चीजों की मांग भी बढ़ गई है। दिल्ली के सदर बाजार में दुकानें चुनाव प्रचार की चीजों जैसे झंडे, टोपी, बैज और बैनर से भरी हुई हैं और इन्हें राजनैतिक दलों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं।

Read Also: Lok Sabha Election 2024: राजीव चंद्रशेखर के पास गंभीर मुद्दों पर बहस के लिए वक्त न होना शर्मनाक है-शशि थरूर

बता दें कि सदर बाजार के व्यापारियों के मुताबिक ज्यादातर ऑर्डर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से मिल रहे हैं, जहां लोकसभा की सीटें ज्यादा हैं। इस बार कारोबारी सस्ते और ईको-फ्रैंडली बैनर, बैग और झंडों में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। बहुत से उम्मीदवार भले ही चुनाव प्रचार के पारंपरिक तरीकों को पसंद करते हैं, लेकिन व्यापारियों को लगता है कि राजनैतिक दलों की तरफ से प्रचार में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।

यूपी से मिलता है ज्यादा ऑर्डर

ऑल इंडिया इलेक्शन मैटेरियल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव गुलशन खुराना ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग तो यूपी से होगी क्योंकि वहां सबसे ज्यादा सीटें हैं। यहां ज्यादा सीटें हैं इसलिए यहां मांग भी ज्यादा है। उनका कहना था कि सबसे ज्यादा लोग होम-मेकर्स घर के अंदर लेडीज को मिलता है काम झंडे सिलाई का, टोपी सिलाई का, पिन चिपकाने का। उसके बाद मिलता है लेबर क्लास को पोस्टर घरों में बांटने का, हैंडव्हील बांटने, अखबारों में डालने का। उसके बाद मिल जाता है मशीनों में प्रिटिंग वालों को काम कि पेपर प्रिंट करना है। वहां लेबर को मिलता है काम। उससे ऊपर पहले मिलता है पेपर मिल वालों को काम। इसके साथ ही उन्होंने सामानों के दामों की भी चर्चा की।

Read Also: पीएम मोदी ने भूकंप प्रभावित ताइवान के लोगों के लिए दुख जताया

डिजिटल मार्केटिंग की ओर लोगों का झुकाव

वहां के एक थोक विक्रेता और व्यापारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि अब लोग ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अधिक डिजिटल मार्केटिंग की ओर झुकाव रखते हैं क्योंकि लोगों के पास समय नहीं है। अगर हम बड़े, शहरी मेट्रो शहरों को देखें, तो लोगों के पास सामान्य चुनाव अभियानों के लिए समय नहीं है। इसलिए, डिजिटल अभियान ने हमारे काम पर भी असर डाला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *