Lok Sabha Election:स्वार्थ पर बना गठबंधन जल्द टूट जाएगा – बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज

Lok Sabha Election:बीजेपी नेता और नई दिल्ली से लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने रविवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) स्वार्थ पर बना है और ये जल्द ही टूट जाएगा।उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन(INDIA Alliance ) स्वार्थ पर बना हुआ है और जल्द ही टूट जाएगा। और जब भी स्वार्थ का गठबंधन होता है तो राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म दोनों ही बलिदान चढ़ते है।आम आदमी पार्टी(AAP) को लेकर उन्होंने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी से पूछना चाहूंगी। आपने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में क्यों उतारा है, जिसे कल राजेंद्र नगर में अपने ही कैडर ने पीटा था? उन्होंने एक ऐसे उम्मीदवार का नाम दिया है, जो उनकी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं है। जितने भी आरोप हम पर लगाए गए हैं उनका जवाब जनता देगी।

BJP ने जारी की उम्मीदवार की सूची

बता दें भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए(Lok Sabha Elections.) अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है। 16 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 195 उम्मीदवारों वाली इस लिस्ट में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है।पार्टी ने दिल्ली बीजेपी ( Delhi BJP) की सचिव बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है।

Read also-Pakistan Politics:पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए शहबाज शरीफ , दूसरी बार संभालेंगे सत्ता की कमान

बांसुरी स्वराज ने कही ये बात…

मैं पूछता चाहती हूं आम आदमी पार्टी से कि उन्होंने ऐसा अयोग्य कैंडिडेट क्यों उतार दिया है। जहां पर उन्हीं के कैडर उनको कल राजेंद्र नजर में पीट रहे थे। पहले तो वो इसका जवाब दें कि उन्होंने ऐसा कैंडिडेट उतारा जो उन्हीं के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं। जितने भी आरोप हम पर लगाएंगे न उनका जवाब तो जनता देगी।देखिए ये गठबंधन जर्जर करके भरभराएगा ही। क्योंकि ये स्वार्थ का गठबंधन है और जब भी स्वार्थ का गठबंधन होता है तो राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म दोनों ही बलिदान चढ़ता है।”

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *