Read also-बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए और हर राज्य में सत्ता छोड़ देनी चाहिए- एसपी प्रमुख अखिलेश यादव
अवंतिका टंडन, निवासी, प्रयागराज: क्राइम कंट्रोल प्रशासन कर ही रहा है। योगी जी के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम कर रहा है क्राइम को लेकर। दूसरा मुद्दा यही है आगे भी ऐसा ही चलता रहे। दूधनाथ पांडे, निवासी, प्रयागराज: वर्तमान सरकार के साथ ही जाने का मन बनाए हुए हैं। कारण कि जिनके पास मकान नहीं था उनको मकान मिल गया। लोगों को राशन फ्री मिल रहा है। तरह-तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। पांच लाख को उनको जो मोदी ने दे दिया इलाज करवाने के लिए आयुष्मान कार्ड इससे लोग प्रभावित
हैं।”
चन्द्रशेखर द्विवेदी, निवासी, प्रयागराज: एक अपराध, अपराध पर अंकुश लगाना। दूसरा विकास, विकास करने का मुद्दा है। जो इसमें जातीय समीकरण से हट करके मतदाता और आम जनता अपने सुख सुविधा और सुरक्षा को लेकर के प्राथमिकता देंगे।”
पवन द्विवेदी, निवासी, प्रयागराज: “विकास एक मुद्दा है जो होता रहेगा। लेकिन आने वाले चुनावों में राम मंदिर का बहुत बड़ा असर होगा।”
अभिषेक तिवारी, निवासी, प्रयागराज: देखिए एक तरफ तो जाति है। एक तरफ विकास है। एक तरफ राम और राष्ट्र तो हम तो जाति के साथ नहीं हैं, हम तो राम और राष्ट्र के साथ हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
