बीजेपी को देश से माफी मांगनी चाहिए और हर राज्य में सत्ता छोड़ देनी चाहिए- एसपी प्रमुख अखिलेश यादव

Chandigarh Mayor Election: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि चंडीगढ़ मेयर का चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनाव में धांधली के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जिससे पता चलता है कि बीजेपी सत्ता के लिए कितनी भूखी है।बैलेट पेपरों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद अखिलेश का ये बयान सामने आया।अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “सरेआम लोकतंत्र की हत्या जैसे इस शर्मनाक कृत्य के लिए भाजपा समर्थकों को सिर झुका लेना चाहिए। उन्हें समझ लेना चाहिए कि भाजपा किस प्रकार हर चुनाव चोरी और घपलों से जीत रही है। ऐसे लोगों के हाथ में न देश सुरक्षित है न उनका अपना वर्तमान और न ही उनके बच्चों का भविष्य।”सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से सवाल पूछा और कहा कि चुनावी लोकतंत्र में बैलेट पेपरों पर निशान लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

 Read also-Weather Update-आंधी-बारिश बदलेगी दिल्ली-NCR का मौसम! इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

सुनवाई के दौरान, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव के तरीके पर नाराजगी जताई। उन्होंने मसीह से कहा कि किसी भी झूठ के मामले में उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है।समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि उन अधिकारियों को भी इस घटना से सबक लेना चाहिए जो सरकार के दबाव में आपराधिक काम करते हैं। इससे उनकी और उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी क्योंकि ऐसे अपराध देशद्रोह से कम नहीं हैं और उन्हें कड़ी सजा मिलेगी।खरीद-फरोख्त” पर गहरी चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बैलेट पेपरों और मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करेगा।बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत हासिल की थी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पीठासीन अधिकारी पर बैलेट पेपरों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।16 वोटों के साथ बीजेपी के मनोज सोनकर ने एएपी के कुलदीप कुमार को हराया दिया था, जिन्हें 12 वोट मिले थे। आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे।

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *