Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू,26 अप्रैल को होगा मतदान

Lok sabha election, LS polls 2024, lok sabha election 204, lok sabha election nominations begins, lok sabha election phases, lok sabha election in 7 phases,

Lok Sabha Elections- लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन आज जारी हो गया है। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।दूसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के अलावा बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा. देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है।26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज सुबह राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई।इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है

दूसरे चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए अधिसूचना पहले चरण के साथ की गयी थी।इस चरण में असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा बाहरी मणिपुर की एक सीट शामिल है

Read also- Govinda Joins Shiv Sena- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की राजनीति में वापसी, शिवसेना में हुए शामिल

दूसरे चरण में जिन 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव होने हैं, उसमें यूपी से लेकर महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे महत्वपूर्ण राज्य शामिल हैं. इस दूसरे फेज में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 7, महाराष्ट्र की 8, मणिपुर की 1, राजस्थान की 13, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और जम्मू-कश्मीर की 1 लोकसभा सीट शामिल है।चुनाव आयोग के मुताबिक 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में सात चरणों में 1 जून तक मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *