Lok Sabha Elections:राजस्थान के चुरू से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया

Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को राजस्थान के चुरू से उम्मीदवार बनाया है।बीजेपी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी और गृह मंत्री अमित शाह(Gandhi Nagar) गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट की बात करें तो इसमें कई युवा चेहरों को भी जगह दी गई है। इस लिस्ट में पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया का नाम भी शामिल है।

 Read also-Loksabha Election: बीजेपी पुराने उम्मीदवारों को हटाकर जनता पर नए कैंडिडेट थोप रही है – मंत्री सौरभ भारद्वाज

BJP की पहली लिस्ट में कई युवा चेहरों को मिली जगह…

मैं सबसे पहले धन्यवाद देना चाहूंगा। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी को कि ये पहली बार किसी दिव्यांग जन को ये टिकट दी जा रही है। आज देखा जाए तो पांच से सात करोड़ जो लोग हैं दिव्यांग जन उनमें पूरे देश में खुशी का माहौल है। उनके परिवारों में बहुत खुशियां हैं। खेल जगत में बहुत खुशी का माहौल है। वे आगे बोलते है कि मैं किसान फैमिली से आता हूं तो कहीं न कहीं ये किसान बिरादरी में ये टिकट देना बहुत बड़ी बात है। और इससे भी ज्यादा जो हमारा लक्ष्य है। देश को 2047 तक विकसित भारत बनाए(Make India a developed India by 2047) उस श्रेणी में हमें काम करना है। अच्छा काम करेंगे, इसी सोच के साथ पार्टी में आया हूं।

लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में प्रवेश करेगें देवेंद्र झाझरिया 

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है।बीजेपी ने राजस्थान में 25 लोकसभा सीट में से 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हाल में पार्टी ने खेलों की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले पद्म विभूषण से सम्मानित देवेंद्र झाझरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। देवेद्र झाझरिया लोकसभा चुनाव के जरिए पहली बार राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं।

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *