लोकसभा अध्यक्ष आज “प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग: डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाना एवं डिजिटल डिवाइड को दूर करना” विषय पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) की महासभा को ‘राष्ट्रमंडल: एक वैश्विक भागीदार’ विषय पर भी संबोधित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष
ब्रिजटाउन, बारबाडोस, 8 अक्तूबर 2025: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो ब्रिजटाउन में आयोजित हो रहे 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जॉर्जटाउन, बारबाडोस पहुँच गए हैं। राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, जो राष्ट्रमंडल देशों के सांसदों के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है, लोकतांत्रिक संस्थाओं को सुदृढ़ करने, सुशासन को बढ़ावा देने और संसदीय कूटनीति व सहयोग के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने पर चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करता है। लोकसभा अध्यक्ष
Read Also: Bihar Elections: चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए जारी किए आदर्श आचार संहिता के सख्त कार्यान्वयन के निर्देश
अपने आगमन पर,ओम बिरला ने भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। भारतीय संसदीय शिष्टमंडल में हरिवंश, उपसभापति, राज्य सभा; अनुराग शर्मा, संसद सदस्य और सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य; डॉ. डी. पुरंदेश्वरी, संसद सदस्य और सीडब्ल्यूपी संचालन समिति की सदस्य; डॉ. के. सुधाकर, संसद सदस्य ; रेखा शर्मा, संसद सदस्य; डॉ. अजीत माधवराव गोपछड़े, संसद सदस्य; उत्पल कुमार सिंह, महासचिव, लोक सभा; और पी.सी. मोदी, महासचिव, राज्य सभा शामिल हैं। लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला एक महत्वपूर्ण कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे जिसका विषय है: “प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग: डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाना एवं डिजिटल डिवाइड को दूर करना”। बिरला 68वीं सीपीसी की महासभा को “राष्ट्रमंडल: एक वैश्विक भागीदार” विषय पर भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे लोकतांत्रिक संस्थाओं और वैश्विक संसदीय सहयोग को मजबूत करने हेतु भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालेंगे। लोकसभा अध्यक्ष
सम्मेलन के दौरान, विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर सात विषयगत कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। भारत के 24 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के विधानमंडलों के 36 पीठासीन अधिकारियों सहित भारतीय शिष्टमंडल के सदस्यगण इन कार्यशालाओं में भाग लेंगे। लोकसभा अध्यक्ष
Read Also: Bollywood News: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के विज्ञापन में हिजाब पहनने को लेकर छिड़ी बहस
अपनी यात्रा के दौरान, बिरला राष्ट्रमंडल के अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिनमें परस्पर हित के मुद्दों पर तथा संसदीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष
68वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPC), जो बारबाडोस की संसद और सीपीए बारबाडोस शाखा द्वारा आयोजित किया गया है, राष्ट्रमंडल के 180 से अधिक राष्ट्रीय, राज्य और प्रांतीय विधायिकाओं से 600 से अधिक प्रतिनिधियों को ‘राष्ट्रमंडल – एक वैश्विक साझेदार’ की थीम के अंतर्गत एकत्र करता है।
भारत राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की पहलों में सक्रिय भागीदार रहा है और संसदीय सहयोग व क्षमता निर्माण के माध्यम से वैश्विक लोकतांत्रिक संवाद को सुदृढ़ करने में लगातार योगदान देता रहा है। लोकसभा अध्यक्ष