लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा है कि “प्यारे देशवासियों, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
Read Also: Vinesh Phogat: CAS कोर्ट ने खारिज की विनेश फोगाट की याचिका, नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल !
आपको बता दें, ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा है कि “प्यारे देशवासियों, देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” आज के दिन मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ जिनके त्याग और बलिदान के कारण हमें आजादी मिली। आजादी का यह पर्व हमें उन दिनों की याद दिलाता है जब देश के लिए हमारे नागरिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आज का दिन उनके संघर्षों और उनकी राष्ट्रभक्ति से सतत प्रेरणा लेने का दिन है।
Read Also: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस कठिन तप, त्याग और परिश्रम से देश को आजाद कराया, उसी निष्ठा से आज के दिन हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम सामूहिक शक्ति, सामर्थ्य और कठोर परिश्रम से राष्ट्र निर्माण का अपना दायित्व निभाएं। हमारे सामूहिक प्रयासों से ही विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि संभव है। स्वतंत्रता दिवस के इस गौरवपूर्ण और पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”
