OM BIRLA: गांधी जयंती के अवसर पर, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। लोक सभा अध्यक्ष की प्रेरणा और नेतृत्व में,लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर,ओम बिरला ने सभी से स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और अन्य लोगों को भी अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
Read also-Babar Azam Resigned: बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा ,वजह चौंका देगी
ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।ओम बिरला ने केन्द्रीय कक्ष में छात्रों को संबोधित करते हुए गांधीवादी दर्शन को जीवन पद्धति के रूप में अपनाने पर जोर दिया।ओम बिरला ने कहा कि महात्मा गांधी के द्वारा दिखाया गया आध्यात्मिकता और आत्मनिर्भरता का मार्ग भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में हमारा मार्गदर्शन करेगा।
Read also-गांधी जयंती के मौके पर CM भूपेंद्र पटेल हुए पोरबंदर के प्रार्थना सभा में शामिल
भारत को स्वच्छ बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का उल्लेख करते हुए, बिरला ने छात्रों से स्वच्छता और सतत विकास को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए गांधीवादी शिक्षाओं और दर्शन को अपनाने और अपने जीवन में उनका पालन करने का आग्रह भी किया।इससे पहले, लोक सभा अध्यक्ष ने राजघाट और विजय घाट जाकर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
