राम मंदिर में आठ फीट ऊंचा होगा प्रभु श्री राम का सिंहासन, सोने की परत से बनेगा सिंहासन

(अशोक पाल) -Ayodhaya ram mandir news- अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारिया जोरों शोरों से चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि अयोध्या में राम लला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर 8 फीट सोने के परत वाले संगमरमर के सिंहसन पर रखी जाएगी. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके लिए दिन रात एक कर मंदिर में काम किया जा रहा है.…Ayodhaya ram mandir

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण हो चुका है. राजस्थान में कारीगर सिंहासन तैयार कर रहे है. गृर्भगृह में मंडप के फर्श पर संगमरमर का काम चल रहा है. 15 दिसंबर तक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का हॉल तैयार हो जाएगा. ये 8 फीट लंबा, 3 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा होगा. डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर की पहली मंजिल का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

Red also-दीपावली से पहले दिल्ली बढ़ रहा प्रदूषण, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

पहली मंजिल पर 17 खंभे लगाए गए हैं, और 2 खंभे और लगाए जाने बाकी हैं. पहली मंजिल की छत 15 दिसंबर तक बनने की उम्मीद है.परिक्रमा मार्ग के फर्श काम पूरा हो गया है. गृह मंडप के फर्श पर संगमरमर बिछाने काम चल रहा है. आए दिन राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है. जिसमें राम मंदिर की भव्य तस्वीरें देखी जा सकती है. राम मंदिर की हर दीवार पर बेहद बारीक नक्काशी की गई है.

जिससे इसकी भव्यता कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं. अनिल मिश्रा कहा कि यात्री सुविधा की सभी तीन मंजिलों की छतों का निर्माण काम किया जा रहा है.राम मंदिर की बाहरी दिवार परकोटा के प्रवेश द्वार पर काम अंतिम चरण में है एक नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. साथ ही मिश्रा के आगे कहा कि भक्तों ने बड़ी मात्रा में सोने चांदी की वस्तुओं को दान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *