LPG Cylinder Price: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच जानता के लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त महीने की शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। यह कीमतें चारों प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से लेकर पूरे देश में लागू हुई है। एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें आज यानी 1 अगस्त 2022 से ही लागू की जाएंगी।
एलपीजी उपभोक्ताओं को मिली राहत
आपको बता दें कि, यह राहत कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दी गई है। इंडियन ऑयल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस पर 36 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद अब 19 किलो वाले गैस सिलेंडर का दाम 1976.50 रुपए हो गया है। गैंस की कीमतें सस्ती होने के बाद रेस्टोरेंट और होटल मालिकों पर पड़ रही महंगाई की मार में मामूली सी राहत होगी। मालूम हो कि, नए रेट के मुताबिक, अब दिल्ली में 19 किलों कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1976.50 रुपए चुकाने होगे। LPG Cylinder Price,
प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
इसी के साथ कोलकाता में 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 2095.50 रुपये देने होंगे। वहीं अगर बात करें आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की तो यहां 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के लिए 1936.50 रुपये चुकाने होंगे। वहीं इसके अलावा नए दाम के मुताबिक, चेन्नई में 2141 रुपये प्रति कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हो गया है। बता दें कि, इसके पहले कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 6 जुलाई को कटौती की गई थी।
घरेलू गैस की कीमत
हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें अभी भी 1053 ही है, इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए है। कोलकाता में 1079 रुपए, मुंबई में 1052 रुपए और चेंन्नई में 14 किलो वाले सिलेंडर के लिए 1068.50 रुपए चुकाने पड़ते हैं। मालूम हो कि, इससे पहले मई महीने की 19 तारीख को घरेलू गैंस के दामों में बदलाव किया गया था। तब कीमतों को 1003 से बढ़ाकर 1053 रुपए किया गया था। LPG Cylinder Price,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
