पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे किसान ,जमकर की नारेबाजी 

(अजय पाल)-राजधानी दिल्ली में देश के नामचीन पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए है। पहलवानो का धरना आज भी जारी है। इसी बीच पंजाब से भारी संख्या में किसान जंतर मंतर पर  पहुंचे।जंतर मंतर पर सोमवार को पहलवानों के समर्थन में एक अलग नजारा देखने को मिला बता दे कि सोमवार को लाखों किसानों ने जंतर मंतर पर पहुंचकर पुलिस बेरिकेड्स को तोड दिए।पहलवानों को समर्थन दिया।पहलवानों ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की।

पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है।तथा पहलवान लगातार बृजभूषण के खिलाफ गिरफ्तारी का मांग कर रहे है।पहलवानो के धरने को अभी तक कई राजनीतिक दल के नेता व किसान संगठन का समर्थन मिल चुका है।पहलवान जंतर मंतर पर बीते 16 दिनों से धरने पर बैठे हुए है।

विभिन्न राज्यों से आ रहे किसान
जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने देश के विभिन्न हिस्सों से किसान पहुंच रहे है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है।रविवार को दिल्ली टिकरी बार्डर पर सुरक्षा को बढा दिया गया।

WFI चीफ को 21 मई तक गिरफ्तार करे
राकेश टिकैत ने पहलवानों को समर्थन देते हुए केद्र सरकार से गुहार लगाइ और कहा सरकार WFI चीफ को 21 मई तक गिरफ्तार करे ,पहलवान बेटियों को मिले। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *