नई दिल्ली, (ओपी शुक्ला): आउटर दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्रेम कहानी का बेहद ही दर्दनाक अंत हुआ। एक शादीशुदा सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं उसको खून से लथपथ हालत में छोड़कर वहां भाग गया, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि, कुछ ही दूरी पर जाकर उसने खुदकुशी करने की कोशिश की और बेहोश हो गया। फिलहाल रनहोला थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत स्थिर है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला आउटर दिल्ली के रनहौला इलाके का है जहां एक शादीशुदा सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला किया और खुद भी तेजाब पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की और बेहोश हो गया। जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय पीड़िता विकास नगर इलाके में परिवार के साथ रहती है। वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। वह मोहन गार्डन इलाके में एक प्राईवेट कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने बताया कि सैनिक एंक्लेव इलाके में रहने वाली नवीन नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों में जल्द ही प्यार हुआ और दोनों शादी करना चाहते थे।
Read Also – बिजाई पर रोक के बाद भी हो रही है धान की बिजाई, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
लेकिन पिछले कुछ दिन पहले ही पीड़िता को पता चला कि नवीन पहले से ही शादीशुदा है। जिसके बाद पीड़िता ने नवीन से बातचीत करना बंद कर दिया। ऐसे में जब वह रोजाना की तरह सुबह ऑफिस के लिए निकली थी और घर के पास ही अंबा डेयरी पर पहुंची ही थी कि, आरोपी प्रेमी (नवीन) ने पीछे से आकर उसके कंधे पर अपना हाथ रख दिया। नवीन ने पूछा तू मेरे से बात क्यों नहीं करती है और साथ ही उसने प्रेमिका को शादी करने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित ने उसको शादी करने से इंकार कर दिया।
बस यही सुनकर सिरफिरे आशिक ने चाकू निकाला और प्रेमिका पर हमला कर दिया। वहीं पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लेकिन तब तक आरोपी नवीन वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने परिवार और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। जहां पीड़िता की मां ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे खून से लथपथ हालत में देखकर नजदीक के आशा नर्सिंग होम में दाखिल करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया।
वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े खून और उससे सने कपड़ों के टुकडों को जब्त कर लिया। वहीं इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दीप विहार एक्सटेंशन गेट नंबर-2 के पास एक लड़के ने तेजाब पी लिया है, जो बेहोश पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई। जिसने प्रेमिका को चाकू मारने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की थी। जिसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही वारदात वाली जगह से पुलिस को एक बोतल बरामद हुई। जिसमें तेजाब रखा हुआ था। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

