Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में सतना जिले के एक गांव में खेत में बने बोरवेल में दो नाबालिग लड़कियां रविवार 13 जुलाई को गिर गईं जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी लड़की की तलाश जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read Also: अयोध्या के एक होमस्टे में युवक-युवती का मिला शव, गोली लगने से हुई मौत
अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में फसल की रोपाई के दौरान हुई। नागौद के थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि नागौद थाना क्षेत्र में सलैया हार निवासी छग्गू अहिरवार के परिवार के लोग हिलौंधा गांव के बीच स्थित एक खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान छग्गू अहिरवार की बेटी सोमवती (16) और संतोष अहिरवार की बेटी दुर्गा (10) भी खेत में पहुंचीं। पांडेय ने बताया कि खेत में पानी भरा होने के कारण उन्हें बोरवेल का पता नहीं चल सका और वे उसमें गिर गईं।
Read Also: Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सोमवती का शव बोरवेल से निकाल लिया गया। पांडेय ने बताया कि दुर्गा की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि खेत में पानी भरा होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।