Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान रविवार 7 सितंबर को गैस रिसाव होने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read Also: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने पीटीआई-वीडियो को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर बगदून थाना क्षेत्र स्थित श्री सागर लुब्रिकेंट ऑयल फैक्ट्री में रात साढ़े आठ बजे हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया, केमिकल टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से सुशील (30), दीपक (35) और जगदीश (32) की मौत हो गई। उनके शवों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल भेज दिया गया है। Madhya Pradesh
Read Also: Indian Hockey: पुरुष हॉकी एशिया कप का चैंपियन बना भारत, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
फैक्ट्री मैनेजर लोकेश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि गैस रिसाव के बाद एक मजदूर बेहोश हो गया था, और जब उसके दो साथियों ने मदद करने की कोशिश तो वे भी इसकी चपेट में आ गए। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने पूरी घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। Madhya Pradesh