Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीधी स्थित जिला अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में पिछले सात महीनों में 74 शिशुओं की मौत के बाद जांच शुरू हो गई है। इन मौतों के लिए करीब चार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ये पद पिछले कुछ समय से खाली पड़े हैं, जिसके कारण नॉन- स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को छोटे बच्चों का इलाज करना पड़ रहा है। Madhya Pradesh
Read Also: उत्तर भारत में भारी बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर, लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह
यहां आने वाले डॉक्टर भी ‘ऑन कॉल’ होते हैं और आपातकालीन मामलों से निपटने के लिए हमेशा उपलब्ध नहीं होते। जिले में जून के महीने में 17 शिशुओं की मौत हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामले बाहर से आते हैं और माता-पिता नवजात शिशु को तब लाते हैं जब उसकी हालत बहुत गंभीर होती है। Madhya Pradesh