MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सीहोर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर सुबह-सुबह वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ दिख रही है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़कर राज्य की बाकी सीटों पर सुबह सात बजे से जारी मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं बालाघाट जिले की बैहर, लांझी और परसवाड़ा सीटों, मंडला जिले के बिछिया और मंडला सीट के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा।सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान हो रहा है। इनमें से 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
Read Also: इंडोनेशिया में आसियान रक्षा मंत्रियों की 10वीं मीटिंग में शिरकत कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ये आह्वान
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
