कोयले से भरी मालगाड़ी पर गिरा बिजली का तार, चिंगारी निकलने से ट्रेन सेवाएं हुईं बाधित

Madhya Pradesh: Electric wire fell on a goods train loaded with coal, train services were disrupted due to sparks. goods train,betul,betul news,betul samachar,fire broke out,goods train,coal,fire controlled,intelligence of railway personnel,major accident,avoided

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में मदन महल स्टेशन पर एक ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) का तार टूटकर कोयले से लदी मालगाड़ी पर गिर गया। ओएचई तार के संपर्क में आते ही ट्रेन से चिंगारी निकलने लगी। इसके बाद एहतियात के तौर पर स्टेशन को खाली करा लिया गया। ट्रेन सेवाएं भी कुछ वक्त के लिए बाधित हुईं।

Read Also: Odisha Election 2024: ओडिशा में सियासी बदलाव, दशकों पुरानी सत्ता बदली

बता दें, ये मालगाड़ी जबलपुर से इटारसी जा रही थी। अभी घटनास्थल पे सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी जा रही है। एक तरफ का आवागमन बंद है। सारे अधिकारी मौके, ब्रांच अफसर आ चुके हैं और इसमें सुधारात्मक कार्य शुरू हो गया। कुछ देर बाद मदन महल स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल हो गईं। फिलहाल आगे जांच की जा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *