खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में अंजनी टाकीज के पास स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलने के साथ ही लगभग आधा दर्जन पालतू पशुओं की मौत हो गई है।
कोतवाली पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के भवानी माता मार्ग पर अंजनी टॉकीज के पास स्थित माधव फर्नीचर के गोदाम में देर रात आग लग गई। इसे गश्त कर रहे पुलिस कर्मचारियों ने देखा और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
मौके पर पहुंची दमकलों ने पुलिस बल एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से लगभग चार-पांच घंटों की मशक्कत के बाद बाद आग पर काबू पाया।
इस बीच इस फर्नीचर गोदम में रखा लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही मौके पर बंधी 5 गायों और एक पालतु कुत्ते की मौत हो गई। गोदाम में आग लगाने का कारण अभी पता नहीं चला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
