Madhya Pradesh: बैतूल सीट पर बेरोजगारी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा अहम मुद्दे

Madhya Pradesh: Unemployment and better health care are important issues in Betul seat.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीट में एक है, बैतूल। इस सीट पर पूरे बैतूल और हरदा जिलों के अलावा खंडवा जिले के कुछ हिस्से हैं। ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। ये सीट बीजेपी का गढ़ रही है। यहां पार्टी 1996 से लगातार जीत रही है। बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद दुर्गा दास उइके को चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के रामू टेकाम से है।

Read Also: राहुल गांधी ने कहा- संविधान खत्म हुआ तो गरीबों से सब कुछ छिन जाएगा

यहां वोटरों के बड़े वर्ग के लिए बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है। उनका कहना है बैतूल के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के पूरे मौके नहीं हैं। बेरोजगारी के बाद महंगाई यहां का दूसरा अहम मुद्दा है। कुछ लोग नए सांसद से बेहतर मेडिकल सुविधाएं देने की उम्मीद कर रहे हैं। बैतूल लोकसभा सीट के लिए पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी। लेकिन बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी के निधन की वजह से चुनाव स्थगित करना पड़ा। अब यहां तीसरे चरण में सात मई को राज्य की आठ दूसरी सीट के साथ वोटिंग होगी।


बैतूल निवासी पुष्पेंद्र का कहना है कि बेरोजगारी का मुद्दा, मेन मुद्दा, आज जो पढा-लिखा शिक्षित बेरोजगार है उसको रोजगार उपलब्ध होना चाहिए। अवसर मिलना चाहिए, उनको रोजगार के सरकारी नौकरियों में, सबसे मेन मुद्दा तो वही है बेरोजगारी का, जो युवा बेरोजगार जो घुम रहा है ना फालतू, पढा लिखा शिक्षित बेरोजगार वो सबसे अहम समस्या है।

Read Also: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में गिरा चार मंजिला मकान, कोई हताहत नहीं

निवासी सारगेन्दु ने बताया कि यहां पर कोई भी पार्टी जितकर आए हमें तो उससे कोई लेना देना नहीं है तो बच्चे लोग जो शिक्षित बेरोजगार जो हैं अपने शहर में बेतूल के अंदर तो कोई भी अच्छी सी कंपनी खुलनी चाहिए, रोजगार मिलना चाहिए। वो पढे लिखे होने के बाद भी कई बच्चे तो बेचारे ऑटो चला रहे, मजदूरी कर रहे, कहीं कुछ कर रहे, कहीं बाहर जा रहे हैं अपने बेतूल जिल के भी, कई लोग ग्रामीण क्षेत्र से अपने शहर छोड़कर दूसरे शहर में काम के लिए जा रहे हैं। यहां पर कोई इंडस्ट्री खुलना चाहिए जिससे की अपने ही शहर के बच्चे लोग यहां काम करे या उनको रोजगार मिले। बैतूल निवासी काव्या ने कहा कि महंगाई बहुत तेजी से बढती जा रही है जैसे तेल के दाम बढ जाते हैं एकदम से, एकदम से कम हो जाते हैं। गैस सिलेंडर के दाम एकदम से बढ जाते हैं फिर घट जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *