विधायक भावेश कटारा ने दिया कांग्रेस को झटका, थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

Gujarat Assembly Elections 2022, विधायक भावेश कटारा ने दिया कांग्रेस को.....

(प्रियांशी श्रीवास्तव) : गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी उठपठक लगातार जारी है तो इसी बीच कांग्रेस के लिए एक तरह का बड़ा झटका लगता हुआ देखा गया है। गुजरात के अबदाहोद जिले से खबर सामने आई है।  जहां कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने अपनी सदस्यता से इस्तिफा दे दिया है। कटारा के इस्तिफा देने के बाद से सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है।                            Gujarat Assembly Elections 2022,

बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस को लगातार दूसरे दिन झटका देते हुए उसके वरिष्ठ विधायक भगवान बराड़ ने विधायक पद तथा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। बड़ी बात यह है कि वह पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं। कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।

Read also:हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों के छात्र सर्विस बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में 7 दिनों से कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

कटारा के कांग्रेस से इस्तिफा देने के बाद अटकले लगाई जा री है बृहस्पतिवार यानि आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। । साथ ही आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर व पांच दिसंबर को मतदान किया जाएगा तो वही आठ दिसंबर को मतगणना होगी। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा । गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Gujarat Assembly Elections 2022,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *