अफवाहों पर भरोसा न करें, बैरिकेड फांदने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु घायल हुए- CM Yogi

Maha Kumbh: Do not trust rumours, some devotees were injured while trying to cross the barricades - CM Yogi, Prayagraj Mahakumbh Mela 2025, mahakumbh prayagraj news, Prayagraj News, Prayagraj latest news, Mahakumbh 2025 news, mahakumbh news, Mauni Amavasya bath, Prayagraj stampede, Mahakumbh Mela death, Mauni Amavasya bath

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी की आज 29 जनवरी को कहा कि महाकुंभ में बैरिकेड्स फांदकर आने की कोशिश में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Read Also: महाकुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन पलटा, 11 घायल

बता दें, लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थयात्रियों से प्रशासन के जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की और उनसे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने और सटीक जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करने की बात कही। CM योगी ने कहा कि रात्रि को एक से दो बजे के बीच में अखाड़ा मार्ग पर, जहां पर आखाड़ों के अमृत स्नान के नजर में बैरिकेड्स भी किए गए थे, तो बैरिकेड्स को फांदकर के आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचाकर के उपचार आदि की व्यवस्था उनके के लिए की गई है।

Read Also: राजौरी के जंगलों में लगी आग, बड़े पैमाने पर नुकसान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ श्रद्धालु रूप से घायल हैं। लगातार प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के उद्देश्य से रात्रि को कल सांयकाल साढ़े छह-सात बजे से ही मौनी अमावस्या का मुहूर्त प्रारंभ होने के बाद से ही लगातार लगा हुआ है। प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुजनों के सकुशल स्नान करने, अमृत स्नान देशभर से आए श्रद्धालुजनों के व्यावस्था के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का प्रातकाल से ही उनके लगभग चार बार प्रधानमंत्री जी ने हालचाल लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *