Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में संगम में डुबकी लगाई।उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पुरी और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संत भी थे। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हनुमान मंदिर में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूजा-अर्चना की। गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह के साथ हनुमान मंदिर में मौजूद थे।
Read also-Crime News: दिल्ली में इंसानियत फिर हुई शर्मसार, लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या… आरोपी गिरफ्तार
गृह मंत्री ने पक्षियों को खिलाया दाना – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पवित्र नदी में डुबकी लगाने के बाद पक्षियों को दाना खिलाया।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाव की सवारी भी की।उनके साथ उनका परिवार भी था। गृह मंत्री ने सोमवार को प्रयागराज में पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों समेत कई संतों से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री से सोमवार को कई संतों के साथ महाकुंभ मेले में संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
Read also-MUDA Scam: मुश्किल में सिद्दारमैया परिवार, CM की पत्नी को ED ने भेजा समन
महाकुंभ मे दिखी सनातन की झलक- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ दौरे से पहले प्रयागराज में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।शाह का सोमवार को प्रयागराज जाने का कार्यक्रम तय था।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ में पिछले 16 दिनों में 13 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं.मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतों और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था. पहली बार सभी 4 पीठों के शंकराचार्य महाकुंभ में उपस्थित रहे और सीएम योगी से मुलाकात भी की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
