NDRF ने 1,300 नाविकों को बुनियादी जल बचाव कौशल में किया प्रशिक्षित

Mahakumbh 2025: NDRF trains 1,300 sailors in basic water rescue skills, Mahakumbh 2025, NDRF, Uttar Pradesh, Prayagraj, Mahakumbh, Sailor, Chemical, Biological, Radiological, Nuclear,

Mahakumbh 2025: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की तैयारियों के तहत लगभग 1,300 नाविकों को बुनियादी जल बचाव कौशल में प्रशिक्षित किया है।

Read Also: BJP: मनोनीत CM रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में अपने आवास के बाहर समर्थकों से की मुलाकात

बता दें, एनडीआरएफ के महानिदेशक पीयूष आनंद ने बुधवार 19 फरवरी को कहा कि बल अपने विशेष उपकरणों की खासियत को परख रहा है, जिनमें रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (सीबीआरएन) युद्ध अभियानों में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी शामिल हैं। ‘रासायनिक आपदा-2025 में प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाना’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आनंद ने कहा कि एनडीआरएफ आपदा प्रतिक्रिया के क्षेत्र में प्रशिक्षण पहलुओं पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों और अन्य एजेंसियों के साथ “सहयोग” कर रहा है।

Read Also: आज से रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे गांधी अपने, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एनडीआरएफ की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बल प्रमुख ने कहा कि उन्होंने पानी में बुनियादी बचाव अभियान चलाने और लोगों को डूबने से बचाने के लिए बुनियादी प्रशिक्षण दिया है। बल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ ने महाकुंभ के दौरान अब तक नाव पलटने की लगभग छह घटनाओं में बखूबी काम किया और इन घटनाओं में किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को महाकुंभ क्षेत्र में तैनात किया गया है और वे 26 फरवरी को महाकुंभ खत्म होने के बाद कुछ और दिनों तक वहां रहेंगी। आनंद ने ये भी कहा कि एनडीआरएफ ने हाल ही में अपनी स्पीड बोट्स को अपग्रेड किया है और वे अब पहले के 30 की तुलना में 40 हॉर्स पावर के इंजन से चलती हैं। उन्होंने कहा, “हम अपनी क्षमता बढ़ाने के हिस्से के रूप में नियमित आधार पर अपने उपकरणों की समीक्षा करते हैं।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *