Mahakumbh Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार यानी की आज 28 जनवरी को एक वाहन और ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कुल आठ लोग महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे। मृतकों की पहचान आशीष द्विवेदी, दीपेंद्र, प्रभा द्विवेदी और रजनी के रूप में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read Also: बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान गिरा वॉच टावर, 20 से ज्यादा लोग हुए घायल
दरअसल, 8 लोग प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए जा रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ। यहां मौनी अमावस्या स्नान करने जा रहे एक परिवार की महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। दो अन्य घायल लोग अभी भी इलाज कर रहे हैं। मामला मुंशीगंज बाईपास के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर भदोखर थाना में है।