मुंबई में शॉप-कम-रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोगों की मौत

Maharashtra: 5 people killed in fire in shop-cum-residential building in Mumbai, Maharashtra, mumbai, chembur fire, India News in Hindi, Latest India News Updates, Mumbai, #mumbai, #maharashtra, #chemburkar, #IndiaNews, #LatestNews

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में रविवार सुबह दो मंजिला शॉप-कम-रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से सात साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि ये घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।

Read Also: एक ही दिन में 16,000 से ज्यादा जूनियर शिक्षकों की भर्ती

अधिकारी का कहना है कि बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉप और उसके ऊपर लोग रहते थे। दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि आग बेसमेंट में बनी दुकान के बिजली के तारों और दूसरे सामान में लगी। इसके बाद आग बिल्डिंग में फैल गई। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30) और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *