लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक, 12 साल के लड़के की मौत

Crime News: Leopard terror in Lakhimpur Kheri, 12 year old boy dies, Lakhimpur Tiger Attack News, Lakhimpur News, Lakhimpur News Hindi, Lakhimpur Attack News, Lakhimpur Tiger Attack, up news, uttarpradesh news, UP News, Uttar Pradesh News,

Crime News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार 5 अक्टूबर रात को तेंदुए के हमले में 12 साल के लड़के की मौत हो गई। ये घटना गंगाबेहड़ गांव की है। लड़के की पहचान साजेब के रूप में हुई है।

Read Also: मुंबई में शॉप-कम-रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोगों की मौत

वन विभाग के अधिकारी ने कहा, तेंदुआ लड़के को पास के गन्ने के खेत में खींच के ले गया और बाद में वो मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि तेंदुआ इंदिरा पार्क में रहता है ये उसका घर है। उन्होंने कहा, हम पिंजरा लगाकर और टैकल लगाकर इसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम ऐसा करने में असमर्थ हैं।

Read Also: Meghalaya: अचानक आई बाढ़ में ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत में छिपा तेंदुआ बाहर आया और साजेब को गन्ने के खेत के अंदर खींचकर ले गया। काफी खोजबीन के बाद साजेब का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। घटना के बाद गाववालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *