लातूर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर के बाद करीब 50 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत

Maharashtra: Health of about 50 girls deteriorated after dinner in government college hostel in Latur. College students hospitalised, India News in Hindi, Latest India News Updates, puranmal lahoti polytechnic, polytechnic food poisoning, food poisoning Latest News, food poisoning Hindi News, Maharashtra News in Hindi, Latur Latest News, Lizard found in hostel food, 50 girl students Ill, Latur Puranmal Lahoti Polytechnic Girls Hostel, Maharashtra Latest News, #college, #hospitalised, #hospital, #hospitality, #LatestNews, #poisoning, #maharashtra, #puranmal, #Polytechnic, #girlshostel

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर शहर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर करने के बाद अचानक करीब 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ‘पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक’ के इस हॉस्टल में करीब 324 छात्राएं रहती हैं।

Read Also: रामलीला के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, मौत

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे छात्राओं ने चावल, चपाती, ‘ओकरा’ सब्जी खायी और दाल का सूप पीया। रात साढ़े आठ बजे तक उनमें से कई को बेचैनी महसूस हुई और उल्टी होने लगी। खबर मिलते ही कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और लातूर में विलासराव देशमुख राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ. उदय मोहिते को सूचित किया। पीड़ित छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

Read Also: लखीमपुर खीरी में तेंदुए का आतंक, 12 साल के लड़के की मौत

डॉ. उदय मोहिते ने पीटीआई को बताया कि मिड नाइट तक करीब 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 20 को देर रात तीन बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 30 छात्राएं अभी भी अस्पताल में हैं। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *