सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर के बाद करीब 50 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत

"Latur, food poisoning, college students, Maharashtra, health, hospital, investigation

Latur News : महाराष्ट्र के लातूर शहर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर करने के बाद अचानक करीब 50 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुरणमल लाहोटी शासकीय पॉलिटेक्निक’ के इस हॉस्टल में करीब 324 छात्राएं रहती हैं.Latur News

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे छात्राओं ने चावल, चपाती, ‘ओकरा’ सब्जी खायी और दाल का सूप पीया। रात साढ़े आठ बजे तक उनमें से कई को बेचैनी महसूस हुई और उल्टी होने लगी। खबर मिलते ही कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और लातूर में विलासराव देशमुख राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डीन डॉ. उदय मोहिते को सूचित किया।

Read also- लातूर में सरकारी कॉलेज के हॉस्टल में डिनर के बाद करीब 50 लड़कियों की बिगड़ी तबीयत

पीड़ित छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।डॉ. उदय मोहिते ने पीटीआई को बताया कि मिड नाइट तक करीब 50 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 20 को देर रात तीन बजे तक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 30 छात्राएं अभी भी अस्पताल में हैं। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *