टैक्स वृद्धि के विरोध में 19 हजार से ज्यादा ‘होटल-बार’ बंद

Maharashtra: More than 19 thousand hotel-bars closed in protest against tax hike, Maharashtra News, Maharashtra Hindi News, Liquor expensive in Mumbai, Liquor became expensive in Maharashtra, Maharashtra Latest News, Mumbai Police, Bars and Restaurants closed, Bars and Restaurants closed in Mumbai, #maharashtra, #MaharashtraNews, #LatestNews, #HindiNews, #liquorstore, #mumbai, #bars

Maharashtra: महाराष्ट्र में 19 हजार से ज्यादा होटल-बार शराब पर टैक्स में हालिया बढ़ोतरी के विरोध में बंद रहे। टैक्स के विरोध में सोमवार 14 जुलाई को मुंबई भर के बार और परमिट रूम नहीं खुले। राज्य सरकार द्वारा शराब पर कर वृद्धि के विरोध में पुणे क्षेत्र में तीन हजार बार और परमिट रूम बंद रहे।

Read Also: मुजफ्फरनगर में कुख्यात संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर एसटीएफ संग मुठभेड़ में मारा गया

महाराष्ट्र सरकार ने एक साल के अंतराल में शराब पर वैट (मूल्य वर्धित कर) बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है, वार्षिक लाइसेंस शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है और उत्पाद शुल्क में 60 प्रतिशत की वृद्धि की है। बार और परमिट रूम मालिकों का कहना है कि ये कर वृद्धि 1.5 लाख करोड़ रुपये के उद्योग को पतन के कगार पर धकेल रही है।

Read Also: सरकारी दफ्तरों में समोसा, जलेबी और वड़ा पाव पर चेतावनी,केंद्र सरकार तेल और चीनी की अधिकता से करेगी आगाह

महाराष्ट्र में 19 हजार से ज्यादा परमिट रूम और बार उद्योग, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है और 48 हजार विक्रेताओं के एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *