Maharashtra Politics: Sharad Pawar – एनसीपी- शरदचंद्र पवारके नेता शरद पवार शनिवार को पार्टी के नए सिंबल को लॉन्च करने महाराष्ट्र के रायगढ़ के ऐतिहासिक किले में पहुंचे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने शरद पवार का शानदार स्वागत किया। उन्हें पालकी में बिठाकर किले के अंदर ले जाया गया।किले से पार्टी सिंबल का लॉन्च कई मायनें में अहम है। रायगढ़ का किला छत्रपति शिवाजी महाराज के मराठा साम्राज्य की राजधानी थी जो मराठियों के दिलों में खास जगह रखती है।
Read also-तेलंगाना: राज्य सरकार 27 फरवरी को दो चुनावी ‘गारंटी’ की शुरुआत करेगी, प्रियंका गांधी रहेंगी मौजूद
पार्टी को मिला चुनाव चिन्ह – कार्यक्रम में एनसीपी-शरदचंद्र पवार की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड समेत कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के चुनाव चिह्न के रूप में “तुरहा (एक पारंपरिक तुरही) बजाता हुआ आदमी” दिया। इसे मराठी में ‘तुतारी’ भी कहा जाताहै।तुरही को खास व्यक्तियों के प्रवेश को चिह्नित करने के लिए बजाया जाता है।
अजित पवार को चुनाव चिन्ह घड़ी मिला – एनसीपी-शरदचंद्र पवार के नेता, ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुसुमाग्रज की लिखी मशहूर कविता ‘तुतारी’ की पंक्तियों का जिक्र बार-बार कर रहे हैं।शरद पवार की बनाई एनसीपी जुलाई 2023 में अजित पवार और आठ बाकी विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद टूट गई थी। बाद में चुनाव आयोग ने विधायकों की ज्यादा संख्या होने की वजह से डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाले गुट को पार्टी का नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दे दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
