महिला ने चलती बस में दिया बच्चे को जन्म, नवजात को बाहर फेंकने से हुई मौत

Maharashtra: Woman gave birth to a child in a moving bus, the newborn died after being thrown out, mumbai-general,Maharashtra latest news, Maharashtra news, Maharashtra crime, Maharashtra police, Baby born in Maharashtra,Maharastra news, #mumbai, #LatestNews, #maharshtra, #Crime, #police- #mumbai, #LatestNews, #maharshtra, #Crime, #police

Maharashtra: महाराष्ट्र के परभणी जिले में 19 साल की युवती ने चलती बस में एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद उसने और उसके पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।

Read Also: दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने परिसर को कराया खाली

एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पाथरी-सेलु मार्ग की है। एक शख्स ने देखा कि कपड़े में लिपटी कोई चीज बस से बाहर फेंकी गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि रितिका ढेरे नाम की युवती संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा कर रहा था) के साथ पुणे से परभणी जा रही थी। उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान गर्भवती युवती को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक लड़के को जन्म दिया। हालांकि, उन्होंने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटा और बस से बाहर फेंक दिया। स्लीपर बस के चालक ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है। जब उसने इसके बारे में पूछा तो अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा कर रहा था) ने उसे बताया कि उसकी पत्नी का जी मचल रहा था जिसके कारण उसने उल्टी की थी।

अधिकारी ने बताया, इस बीच जब सड़क पर एक व्यक्ति ने बस से फेंकी गई चीज देखी, तो उसने करीब जाकर देखा और एक बच्चे को देखकर दंग रह गया। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में गश्त पर तैनात स्थानीय पुलिस की एक टीम ने बस को रोक लिया। अधिकारी ने बताया कि वाहन की जांच और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्होंने युवती और अल्ताफ शेख को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नवजात को इसलिए फेंक दिया क्योंकि वो इसका पालन-पोषण करने में असमर्थ थे। उन्होंने बताया कि सड़क पर फेंके जाने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रितिका ढेरे और अल्ताफ शेख दोनों परभणी के रहने वाले हैं और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे हैं।

Read Also: महिला ने की शराबी पति की हत्या, घर में गड्ढा खोदकर शव को दफनाया

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी होने का दावा किया, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। अधिकारी ने कहा, उन्हें हिरासत में लेने के बाद, पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उन्होंने बताया कि परभणी के पाथरी पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *