(अवैस उस्मानी): दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ के महाठग सुकेश चंद्र शेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया है। महाठग सुकेश चंद्र शेखर ने सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखा है। एलजी को चिट्ठी लिखकर सुकेश चन्द्रशेखर ने दावा किया कि जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 करोड़ वसूली के रूप में दिया था। साथ ही शिकायत पत्र में यह भी दावा किया उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपया दिया था। सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी शिकायत पर उप राज्यपाल को जांच एजेंसी से जांच कराने का निर्देश देने की मांग किया।
सुकेश चन्द्रशेखर ने उप राज्यपाल को लिखे पत्र में दावा किया कि आप पार्टी ने 50 करोड़ के बदले उसको दक्षिण भारत में पार्टी में मुख्य पद देने और राज्यसभा में नामित करने का वादा किया था। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में दावा किया कि वह दिल्ली सरकार के मंत्री को 2015 से जानता है। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि 2017 में तिहाड़ जेल में बंद होने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन उससे तिहाड़ जेल में कई बार मिलने आये। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में दावा किया कि सत्येंद्र जैन ने मुझे लगातार पैसे देने के लिए मजबूर किया। दबाव के चलते 2-3 महीनों के अंतराल में 10 करोड़ की राशि मुझसे वसूल की गई। सुकेश ने दावा किया कि पूरा पैसा कोलकाता में सत्येंद्र जैन के करीबी चतुर्वेदी द्वारा लिया गया। इस तरह से मैंने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया।
Read also:फ्रीबीज़ पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ करेगी सुनवाई
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने मुझे डीजी जेल संदीप गोयल और जेल प्रशासन द्वारा धमकाया। मुझसे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने के लिए कहा गया। मुझे परेशान किया गया और धमकी दी गई। उप राज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने कहा 2019 में सत्येंद्र जैन फिर जेल में आए। उस समय उनके साथ उनके सचिव और दोस्त सुशील थे। सत्येंद्र जैन ने मुझसे हर महीने 2 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर मांगा ताकि मैं जेल में सुरक्षित रह सकूं और मुझे जेल में बेसिक सुविधाएं मिल सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
