Mahua Moitra Expulsion: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अपना बचाव करने का मौका दिया जाना चाहिए था।सदन “कैश-फॉर-क्वेरी” मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा कर रहा था, जिसमें विपक्षी सदस्यों ने 495 पेज के दस्तावेज का अध्ययन करने के लिए और समय मांगा। बता दें, “कैश-फॉर-क्वेरी” मामले में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद उनके निष्कासन का प्रस्ताव पेश हुआ।
Read also-U-19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान मैच में 10 दिसंबर को होगी भिड़ंत , 8 बार की चैंपियन है टीम इंडिया
मनीष तिवारी सांसद कांग्रेस: पहला सवाल ये है अध्यक्ष जी कि क्या एथिक्स कमेटी की प्रक्रिया प्राकृतिक न्याय के मूल सिद्धांत को खत्म कर सकती है जो दुनिया की हर न्याय प्रणाली का आयोजन सिद्धांत है। और ये बात में इसलिए कह रहा हूं कि हमने जो अखबारों में पढ़ा, उससे बहुत साफ तौर पर ये चीजें निकलकर आई कि जिनको अभियुक्त बनाया गया, जिनके ऊपर लांछन लगाए गए उनको अपनी बात पूरी तरह रखने का मौका भी नहीं दिया गया। ये किस तरह का प्रोसीजर है। ये किस तरह की न्यायिक प्रकिया है। और इसलिए ये जो फंडामेंटल प्रिंसिपल नेचुरल जस्टिस का जिस व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाए जाते हैं, जिसको अभियुक्त बनाया जाता है, उसको अपनी पूरी बात कहने का मौका मिलना चाहिए। और जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैंं, उसको क्रॉस एग्जामिन करने का मौका मिलना चाहिए। और जहां तक मेरी जानकारी है जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं ना महुआ मोइत्रा को, ना उनके किसी वकील को क्रॉस एग्जामिन का मौका दिया गया।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
