दिल्ली में एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में दर्ज की गई

दिल्ली में शनिवार सुबह एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बना हुआ है।दिल्ली में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।शहर में सुबह नौ बजे ह्यूमिडिटी 80 फीसदी रही। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।आनंद विहार में एक्यूआई 316, अशोक विहार में 364, बवाना में 362, द्वारका सेक्टर आठ में 338, आईटीओ में 326, जहांगीरपुरी में 360, मुंडका में 350 और नॉर्थ कैंपस में 306 सहित कई जगहों पर एक्यूआई सुबह नौ बजे “बहुत खराब” कैटेगरी में दर्ज किया गया।

Read Also-U-19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान मैच में 10 दिसंबर को होगी भिड़ंत , 8 बार की चैंपियन है टीम इंडिया

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा जाता है।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *