Mallikarjun Kharge: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ध्वजारोहण

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge:  दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहें।
बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी ऑफिस में तिरंगा फहराया। इस दौरान खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। वे नफरत फैलाने के लिए विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं।

Read Also: PM Modi: स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को संबोधित करते हुए PM मोदी बोले- “हमें कम्युनल नहीं सेक्युलर सिविल कोड चाहिए”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया। जिन्होंने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वे कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं। वे बिना किसी योगदान के शहीदों में गिने जाना चाहते हैं।

खड़गे ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन की तरहा है। सरकार के असंवैधानिक रवैये को रोकने के साथ-साथ यह जनता के मुद्दों को भी उठाता है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना विविधता में एकता बनाए रखना था। लेकिन कुछ ताकतें जबरन अपने विचार देश पर थोपकर हमारे भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। इसलिए, यह जरूरी है कि हम सभी संविधान में अभिव्यक्ति, जीवन, खान-पान, पहनावे, पूजा-पाठ के तरीकों और कहीं भी आने-जाने की आजादी के बारे में अलर्ट रहें।

दरअसल, खड़गे ने कहा कि देश की जनता आर्थिक असमानता से मुक्ति चाहती है। देश की जनता हर घर नौकरी और हर घर न्याय चाहती है। यह देश आर्थिक असमानता और बेरोजगारी से मुक्ति चाहता है। इन मुद्दों को टाला नहीं जा सकता। इनमें जितनी देर होगी, समस्याएं उतनी ही बढ़ेंगी।

मोदी सरकार अपने ग्यारहवें साल में है, लेकिन लोग बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर मैं सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार और असमानता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें। यही हमारे पूर्वजों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Read Also: ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, हॉकी टीम ने सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली स्टिक की भेंट

वहीं राहुल गांधी ने नेता विपक्ष के तौर पर लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी खिलाड़ियों के बीच जाकर बैठे। राहुल गांधी ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि लोकतंत्र हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

राहुल गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता एक सुरक्षा कवच है, जो संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में समाया हुआ है। हमारे लिए, स्वतंत्रता केवल एक शब्द नहीं है – यह संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में बुना हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। यह अभिव्यक्ति की शक्ति है, सच बोलने की क्षमता है और सपनों को पूरा करने की उम्मीद है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *