बागेश्र्वर धाम से गायब हो रहे आदमी, 4 महीनों के भीतर 21 लोग हुए लापता

 Bageshwar Dham: MP के छतरपुर जिले के बागेश्र्वर धाम की चर्चाएं पूरे देश मे हैं। देश दुनिया के लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए बागेश्र्वर में रोज भारी संख्या में पहुंचते हैं। यहां सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को भक्त लाखों की संख्या पहुंचते हैं। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि भगवान से कुछ मांगने की इच्छा लेकर आने वाले कई लोग धाम में अपनों को भी खोते जा रहे हैं। यानी कि बागेश्र्वर धाम से अब तक कई लोग गायब हो चुके हैं और उनका सुराग पुलिस को भी नहीं मिला।

बागेश्र्वर धाम से गायब होने वाले लोगों में कई लोगों में कई तो मानसिक तौर पर बीमार हैं और कई ऐसे हैं जो भीड़भाड़ ज्यादा होने की वजह से अपने परिवारवालों से बिछड़ गए हैं। जिनका अभी कोई पता नहीं लग पाया है। अपने बिछड़े और खो गए लोगों की तलाश में देश के दूसरे राज्यों के रहने वाले तमाम लोग थानों और धाम के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2023 से अब तक बागेश्र्वर धाम से 21 लोग गायब हुए हैं। इनमें से 9 लोगों का तो पता चल चुका है, मगर 12 लोग अभी भी गुमशुदा बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है।

Read also –स्पीकर ने बोलने नहीं दिया, तो सांसद महोदय ने उतारे कपड़े

12 लोगों की अब भी तलाश
छतरपुर जिले के पुलिस के कप्तान अमित सांघी का कहना है कि गायब हुए अन्य 12 लोगों तक भी पुलिस पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है। परिजनों की तरफ से लगातार पुलिस गुमशुदा की तलाश में जुटी है।

 Bageshwar Dham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *