(अजय पाल) –सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सुर्खियो मे बनी हुई है।वह अपने अतरंगी लुक्स से लाइमलाइट लूट लेती है। पिछले कुछ समय से उर्फी ने इंटरनेट का पारा हाई कर रखा है अपने अजब गजब फैशन के लिए उर्फी जावेद को कभी फैन्श का प्यार मिलता है तो कभी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पडता है।
एयरपोर्ट पर अंकल ने उर्फी पर बरसाया गुस्सा – सोशल मीडिय़ा में उर्फी जावेद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उर्फी ने ग्रीन कलर का बैकलेश काटन मैक्शी पहने नजर आर रही है। पैपराजी ने उर्फी जावेद को घेरा हुआ था। तभी एक शख्स दोनों हाथों में स्टील का ग्लास लिए नजर आ रहा है। जो उर्फी जावेद के पास से गुजर रहा होता है। वह शख्स उर्फी जावेद के अतरंगी लिबास को पहने देखकर कहता है – इंडिया में ऐसा नहीं, हमारा नाम खराब होता है। 
भड़की उर्फी जावेद – बता दे कि उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी ड्रेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। अपने अतरंगी ड्रेस के कारण उर्फी जावेद को कभी कभी ट्रोलिंग का सामना करना पडता है । हाल में ऐसा ही घटना उर्फी जावेद के साथ एयरपोर्ट पर हुई जैसे ही अजनबी शख्स ने उर्फी को कपडो को लेकर बुरा भला कहा। उर्फी बुरी तरह भड़क जाती है
Read also-ब्लास्ट और धमाके के कारण गेट के परखे उड़े .घटना में चार लोग घायल
ट्रोल हुईं एक्ट्रेस –उर्फी कहता है आपके बाप का क्या, जा रहा है नहीं जा रहा आपको बाप को कुछ तो ,जाओ अपना काम करों । इसी बीच उर्फी जावेद उस शख्स पर बुरी तरह भड़क जाती है। उर्फी की मेनेजर बीच बचाव में आगे आती हैं और वह उर्फी को आगे जाने के लिए कहती हैं, इस बीच उर्फी का मूड काफी खराब सा भी नजर आ रहा था।
वायरल हुआ वीडियो – जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो को देखकर फैन्श तमाम तरह के रिएक्ट कर रहे है वहीं ज्यादातर लोग उर्फी के इस वीडियो को देखकर भड़कते नजर आए. यूजर्स कहते दिखे कि क्या तमीज है आप ऐसे ही अपने पिता से भी बात करती होंगी. तो किसी ने कहा-आपकी पिता के उम्र के हैं. एक ने कहा- सही टोका. तो कोई बोला-रिस्पेक्ट है बॉस यूं सबके सामने बोलन।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

