हरियाणा के 34 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य जारी है, जिसमें सिरसा स्थित मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम पूरा हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये स्टेशन सौन्दर्यीकरण के बाद रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित होकर सभी का मन मोह रहा है। यहां स्थानीय कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इसका शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के CM नायब सिंह सैनी ने इसके लिए PM मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया है।
Read Also: जाने कौन हैं बानु मुश्ताक, जिन्होंने बुकर प्राइज जीतकर भारत का नाम किया रौशन
आपको बता दें, ब्रिटिश शासन काल के जमाने के इस मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन को 13.22 करोड़ रुपये की लागत से अमृत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया गया है। इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक डिजाइन और उत्तम यात्री सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है। PM मोदी कल यानी 22 मई को बीकानेर दौरे के दौरान इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर रीपोस्ट करते हुए CM सैनी ने कहा कि, “‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत हरियाणा के मंडी डबवाली (सिरसा) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी का आभार प्रकट करता हूँ। उन्नत सुविधाओं और यात्री अनुकूल डिज़ाइन संग पुनर्विकसित ये स्टेशन हमारी संस्कृति, कनेक्टिविटी और विकास यात्रा को दर्शाते हैं। यात्री अनुभव को आधुनिक बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। #AmritStations”