Manipur: मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के चानुंग गांव में उस समय दहशत फैल गई जब आसपास की पहाड़ियों में गोलियों की आवाज गूंजने लगी, जिससे एक दर्जन से अधिक किसानों को अपने खेतों से भागकर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा।
Read Also: लाखों की ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार, मनोरंजन बैंक के नोटों से की 40 लाख की ठगी
बता दें, सोमवार 14 जुलाई को यह घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि गोलियां गांव के पूर्वी हिस्से से चलीं, जो पहाड़ियों से घिरा एक इलाका है और जहां कुकी गांव के लोग रहते हैं और माना जा रहा है कि यहां अक्सर उग्रवादी आते-जाते रहते हैं। हालांकि गोलीबारी किसने की इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन लगातार आ रही आवाज़ों ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी।
Read Also: मशहूर स्टंट कलाकार एसएम राजू की मौत, हाई-रिस्क स्टंट के वक्त बेकाबू हुई कार और फिर…, हादसे का खौफनाक
इस गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए, पास में तैनात भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के जवानों ने एहतियात के तौर पर किसानों को तुरंत अपने घरों को लौटने की सलाह दी। स्थानीय किसानों के अनुसार, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद से गोलीबारी की यह आठवीं घटना है। बाद में, मणिपुर अखंडता समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) के किसान विंग के प्रतिनिधियों ने प्रभावित किसानों से बात करने और स्थिति का आकलन करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया।