(आकाश शर्मा)- Manipur video-मणिपुर में दो महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियों वायरल होने के बाद तनाव बना हुआ है। मणिपुर के थौबल जिले के याइरीपोक गांव में स्थानीय महिलाओं के एक समूह ने शर्मनाक हरकत करने के मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर में आग लगा दी। पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है। जिसमें चार लाग शामिल है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मणिपुर को शर्मसार करने वाली घटना के मुख्य आरोपी हेरोदास मैतेई की गिरफ्तारी के बाद नंगपक सेकमाई इलाके की कुछ महिलाओं ने आरोपी के घर में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थौबल जिला पुलिस ने गुरुवार को इस अमानवीय और शर्मशार कृत्य के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार लोगों में इस शर्मनाक घटना का मुख्य आरोपी 30 वर्षीय हुइरेम हेरोडास तथा याइरीपाक का विष्णु नाहा शामिल है। इसके अलावा वायरल वीडियो रिकॉर्ड करने वाले युमलेम्बम जीवन को भी पुलिस नोंगपोक सेकमाई से गिरफ्तार कर चुकी है।
गांव वालो ने किया आरोपी को गांव से बाहर करने का सामूहिक ऐलान
मुख्य आरोपी हुरेम हेरोडस याइरीपाक थाना अंतर्गत पेसी अवांग लेइकाई में अपनी मां के साथ रहता है और शादीशुदा है। पता चला है कि ग्रामीणों की एक बैठक में महिलाओं के खिलाफ इस तरह के जघन्य अपराधों में शामिल होने वाले आरोपी हेरोदास को उसके परिवार के साथ गांव पेसी अवांग लेइकाई से बाहर निकालने का भी निर्णय लिया है।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- ‘मेरा हृदय पीड़ा, क्रोध से भरा, बेटियों के गुनहगारो को बख्शा नही जाएगा
पेसी गांव के लोगों ने पेसी युवा विकास क्लब मैदान में एक जनसभा कर इस अमानवीय घटना की निंदा की। गांव के लोगों ने आरोपित के परिवार को गांव से निकालने का भी निर्णय भी लिया है। पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी भी की है। जिसमें चार लाग शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
