बालों का ध्यान रखे जरूर, वरना हो सकते है गंजे, जाने बालो के लिए CARE TIPS

(आकाश शर्मा)- HAIR CARE TIPS-बाल किसी भी व्यक्ति के सौंदर्य को बढ़ा देता है। हर कोई अपने बालो का ध्यान रखता है। लडका हो या लड़की सब लोग अपने बालो से प्यार और उनकी देखभाल करते है। साथ ही बाल को सिर का ताज भी कहा जाता है। ज्यादा तर भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अकसर अपने बालो को ध्यान नही रखते है। बाल का ध्यान रखने के मामले में महिलाएं मामले में थोड़ी आगे होती हैं क्योंकि अधिकतर को लंबे बड़े बाल चाहिए होते है। बस वहीं कोई भी पुरुष यह नही चाहता कि उसके बाल झड़े। ऐसे में आपको अपने बालों को अच्छी ग्रोथ के लिए उनकी देखभाल पर सही ध्यान देने की जरूरत है।आज इस कड़ी में हम आपको हेयर केयर से जुड़ी कुछ बातों की जानकारी देने जा रहे है जिन्हें ध्यान में रखते हुए बालो को अच्छी ग्रोथ दी जा सकती है। आइये जानते हैं इसके बारे में

सिर की मालिश, शैंपू जरुर करे-Professional Scalp Massages Are Popular on Social Media
जिस तरह किसान खेत में बीज ड़ालता है फिर साथ ही सिचांई करता है। वैसे ही आप अपनी खोपड़ी के साथ ऐसा करे। स्कैल्प यानी खोपड़ी को अच्छी तरह से धीरे-धीरे धोना चाहिए। ध्यान रहे बालों में शैम्पू करते समय स्कैल्प की मालिश आराम से करनी है। ऐसा करने से ब्लड का प्रवाह बढ़ जाता है। फिर बालो का झड़ना खत्म कर सकते है। हो सकें तो प्याज के रस से भी आप बालो में लगा सकते है।

बालो को नियमित क्रम से कटाएक्या आप भी लोकल सलून में कटवाते हैं बाल? इन बातों का रखें खास ख्याल - keep  these things in mind while getting hair cut in local salon mt – News18 हिंदीअपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम करवाएं। साथ ही आप सैलून में जा कर अपने बाल कटवा सकते है। दरअसल बाल को काटने से दौ मुहें बाल की समस्या खत्म हो जाती है।

ठीक से करें क्लेंजिंगoil cleansing gives magical results on hair-ऑयल क्लींजिंग बालों पर देता है  चमत्कारी परिणाम | HealthShots Hindi

बालों को अच्छे से साफ ना किया जाए तो बिल्डअप जमा होने लगता है जिसे हाथ लगाते ही लगने लगता है कि मैल छूट रहा है। जिससे बाल धोने के समय वे ठीक तरह से साफ हो जाए।

पानी का तापमानCold water or hot: What is better for your hair wash? - Times of India

पानी का तापमान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गर्म पानी आपके बालों के रोमों को नुकसान पहुंचता है और बालों के विकास को रोक सकता है, जबकि बहुत ठंडा पानी आपकी खोपड़ी पर केशिकाओं को संकुचित कर देगा। एसलिए आप गर्म पानी का प्रयोग कर सकते है।

टाइट हेयर स्टाइल से बचेंHow to avoid a flaky scalp in braids.
टाइट हेयर स्टाइल जैसे चोटी, पोनीटेल या यहां तक ​कि बन जो आपके बालों को खींचते हैं, आपके बालों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकते हैं। टाइट हेयरस्टाइल से आपके बाल जड़ों से ढीले हो जाते हैं और उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है।

READ ALSO- सनी लियोनी ने खुद चुना था अपना नाम, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ज्यादा DHT को शरीर में बनने से रोके

WHAT IS DHT? - Regrowthclub
कैफीन वास्‍तव में आपके बालों के लिए एक अच्छा घटक है। जब बालों की हेल्‍थ की बात आती है तो यह आपके स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करता है और बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार हार्मोन DHT को भी रोकता है। पुरुषों में ज्यादा DHT से बाल झड़ते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *