नई दिल्ली, देवेश कुमार: राजधानी दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत तेज होती नजर आ रही है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश बुलडोजर कार्रवाई अब राजधानी में भी दिखाई दे रही है। हाल ही में दिल्ली के जांहगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में भी बुलडोजर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, एमसीडी से जाते-जाते भाजपा ने दिल्ली को तहस-नहस करने का प्लान बनाया है, पूरी दिल्ली में बुलडोज़र चलवाकर 60 लाख लोगों को बेघर करना चाहती है।
60 लाख लोगों को बेघर करना चाहती है बीजेपी
मनीष सिसोदिया ने कहा की 17 सालों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा के नेताओं ने अनाधिकृत निर्माण को मंजूरी दी और खूब पैसा खाया और अब जाते-जाते अनाधिकृत निर्माण को हटाने के नाम पर दिल्ली को तहस-नहस करने का प्लान बना रही है। उन्होंने आगे बताया की राजधानी दिल्ली में 1750 अन-ऑथराइज्ड कॉलोनियों में 14 लाख परिवारों के 50 लाख लोग रहते है और 860 झुग्गी-झोपडी कॉलोनी है जिनमें 10 लाख लोग रहते है, भाजपा यहां भी बुलडोज़र चलवाकर लोगों को बेघर करना चाहती है।
भाजपा टुच्ची राजनीति न करें- मनीष सिसोदिया
डिप्टी सीएम ने कहा कि 17 सालों से MCD में रहते हुए भाजपा के नेताओं, पार्षदों और निगम के अफसरों ने झुग्गियां बनाने, अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में प्लाट काटने के नाम पर लोगों से खूब पैसा खाया और अब एमसीडी लोगों के घरों को उजाड़ने -तोड़ने में लगे हुए है। वहीं मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का ये प्लान पूरी दिल्ली के लिए खतरनाक है। भाजपा टुच्ची राजनीति न करें और सबसे पहले उनलोगों की जबाबदेही तय करे जिन्होंने ये निर्माण होने दिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

 
			
 
	 
						 
						