देश में आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर PM मोदी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि “समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. आंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।” इसके साथ ही हरियाणा CM नायब सिंह सैनी और दिल्ली CM आतिशी मार्लेना समेत कई अन्य नेताओं ने भी डॉ. भीमराव आंबेडकर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
Read Also: तमिलनाडु में पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक समारोह को संबोधित कर हिंदी भाषा सीखने की अहमियत पर दिया जोर
आपको बता दें, सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि हर साल छह दिसंबर को मनाई जाती है। बाबा साहेब का निधन 6 दिसंबर, 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, “महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। आज जब हम उनके योगदान को याद करते हैं, तो हम उनके सपने को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं। इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की अपनी यात्रा की एक तस्वीर भी साझा कर रहा हूँ। जय भीम!”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट कर कहा कि, “संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’,बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। श्रद्धेय बाबा साहेब ने आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया।उनका जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा।”
Read Also: RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाया
इसके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर कहा “भारतीय संविधान के निर्माता, भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि। बाबा साहेब ने वंचितों के अधिकार और सामाजिक न्याय के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके विचार हमेशा हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।”
