झांसी अस्पताल अग्निकांड: उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दुख जाहिर किया है। CM योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संवेदना जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं,साथ ही CM के आदेश के बाद पीड़ितों को तत्काल 5-5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता CM राहत कोष से प्रदान की जा रही है। CM ने झांसी के मंडलायुक्त और DIG को घटना के संबंध में 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Read Also: तीन देशों के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे PM मोदी
वहीं पीएम मोदी की तरफ से भी मुआवजे का ऐलान किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख और घायलों के परिवारों को 50 हजार की सहायता मिलेगी। झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग से हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर करते हुए सोशल प्लेटफार्म पर लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें उन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।
Read Also: ADHD: बच्चा शरारती है तो सावधान! घेर सकती है ये बीमारी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी झांसी हादसे पर गहरा दुख जताया है।राष्ट्रपति ने सोशल प्लेटफार्म पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है।ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें, मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। फिलहाल झांसी अस्पताल के इस भयानक अग्निकांड की जांच पड़ताल जारी है।आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है कि अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर में आग लगी, ये आग एकदम से इतनी तेज फैल गई कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।नतीजतन इतना भयावह हादसा हो गया, जिसमें कई परिवारो के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए है।