देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। प्रधानमंत्री का आज 72वां जन्मदिन है, इस दिन राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने पीएम को बधाई दी। इस शुभ अवसर को बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। तथा प्रधानमत्री अपने व्यस्त कार्यक्रम में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। वन्यजीव और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, कौशल और युवा विकास और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे से संबंधित चार विविध कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भाषण देंगे। वहीं इस अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव की भी शुरुआत की की गयी है इस बारे में गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभ्यारण्य में बने बाड़ो में छोड़ेंगे
पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर आज से 2 अक्टूबर तक बीजेपी ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित कर रही है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत की सिविल हॉस्पिटल में बृजेश पाठक ने खुद भी रक्तदान किया और कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। Narendra modi birthday live,
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।”
Read also: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ। मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा की प्रधानमंत्री भारत के लिए भगवान का वरदान है, यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जन्म लेने के बाद से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। PM बड़े फैसले लेते हैं।
Narendra modi birthday live,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
