लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा पर हरियाणा CM मनोहर लाल समेत कई दिग्गजों ने जाहिर की खुशी

( सत्यम कुशवाह ), Bharat Ratna Award- भारत के उप-प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा कर चुके BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार को मोदी सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की है। जिसके बाद से उन्हें देशभर से बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री, हरियाणा BJP प्रभारी, प्रदेश BJP अध्यक्ष ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई भी दी है।

BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किय़ा कि “भारत के उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा कर चुके आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। देश के सम्मानित राजनेताओं में शुमार, आडवाणी जी का संघर्ष, पारदर्शितापूर्ण जीवन एवं भारत की एकता व अखंडता हेतु प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है। उनका शुचितापूर्ण संसदीय जीवन वर्तमान राजनीतिज्ञों के लिए अनुकरणीय है। हम सभी का सौभाग्य रहा है कि उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ !”

हरियाणा BJP प्रभारी एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जाहिर कर ट्वीट किया कि “भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा से अत्यंत ही प्रसन्न हूँ। सार्वजनिक जीवन में आडवाणी जी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता द्वारा चिह्नित किया गया है, जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का भी इस निर्णय के लिए बहुत धन्यवाद देता हूँ जिनके नेतृत्व में हमारी सरकार महापुरुषों को सम्मानित करने के किए कटिबद्ध है जिससे आने वाली पीढ़ी को देशसेवा की प्रेरणा मिलेगी।”

Read Also: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पीएम मोदी ने दी बधाई

इसके साथ ही हरियाणा BJP अध्यक्ष नायब सैनी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि “भारत रत्न से सम्मानित होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को हार्दिक बधाई। भारत रत्न देने का प्रधानमंत्री @narendramodi जी का निर्णय लाखों कार्यकर्ताओं को नया उत्साह और ऊर्जा देगा।यह सम्मान हम सब कार्यकर्ताओं एवं राम भक्तों का सम्मान है🙏”

BJP के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने लालकृष्ण आडवाणी को मिलने जा रहे इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि “भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व उप-प्रधानमंत्री, कुशल संगठक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मूल्यों व आदर्शों आधारित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *